जनजीवन ब्यूरो / पटना । बाहरऔर अंदर राजद विधायकों के हंगामे के बीच बिहार विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गयी है। राजद ने तेजस्वी यादव को विरोधी दल का नेता मनोनीत किया है और विधानसभा अध्यक्ष को प्रस्ताव दिया गया, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है। तेजस्वी ने कहा अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वे मुझे बर्खास्त करते। वे मेरे आत्मविश्वास से डर गए हैं। इससे पहले उन्होंने नीतीश कुमार को बॉस कहकर संबोधित भी किया।
नेता विपक्ष बनते ही तेजस्वी यादव ने नीतीश के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता ने महागठबंधन को पांच साल के लिए चुना था लेकिन हमारे साथ, बिहार की जनता के साथ धोखा देकर महागठबंधन को तोड़ दिया। नीतीश जी का ये कौन सा सिद्धांत है। आपको शर्म नहीं आती आज सुशील मोदी के बगल में बैठने में।
तेजस्वी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी रणछोड़ हो गए हैं, हे श्रीराम से जय श्रीराम कह पलटी मार गए। नीतीश के बगल में बैठे थे तो पता नहीं था इनका असली चेहरा अब नजर आया है। सुशील मोदी और नीतीश पर भी तो केस चल रहा है फिर इनदोनों ने शपथ कैसे ले ली?
बिहार विधानसभा में कार्यवाही के दौरान मचे हंगामा के बीच नीतीश कुमार ने विश्वासमत का प्रस्ताव पेश किया। विधानसभा के भीतर अपनी बात रखते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा, विधानसभा के अंदर दोनों पक्षों के बीच बहस जारी है। इधर,विधानसभा के बाहर राजद के विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।