जनजीवन ब्यूरो / जगदलपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने छत्तीसगढ दौरे के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की.
स्थानीय वीर सावरकर भवन में छात्र छात्राओं से मुलाकात के दौरान उनके साथ सीधे संवाद करते हुये गांधी ने दक्षिण बस्तर के हालातों की जानकारी ली.
कार्यक्रम के लिए करीब 16 सौ आदिवासी बच्चों को बुलाया गया था,
राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए और आगामी विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरूआत कर दी. 20 सदस्यों की समन्वय समिति से मुलाकात के दौरान एक सदस्य ने कहा कि चुनाव के वक्त टिकट देर से फाइनल होता है, इस वजह से हम पिछड़ जाते हैं. राहुल ने जवाब दिया कि आप सही कह रहे हैं. पंजाब में हमने 8 महीने पहले टिकट फाइनल कर दिए थे. इस वजह से हमारी जबर्दस्त जीत हुई, छत्तीसगढ़ में हम पंजाब का फार्मूला अपनाएंगे.
राहुल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को निर्देश दिए कि चुनाव में टिकट बांटने में युवाओं का ध्यान रखा जाए. उन्होंने युवाओं को नसीहत दी कि हाईटेक रहकर चुनाव में उतरें. राहुल ने कार्यकर्ताओं से शिविर में कहा कि आज जो लोग समझ रहे हैं कि कांग्रेस खत्म हो रही है. वे समझ लें कि हम अपने कार्यकर्ताओं की दम पर दोगुनी ताकत से उठेंगे.
जो लोग भ्रम में हैं वे यह भी समझ लें कि छत्तीसगढ़ में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी. राहुल गांधी जब प्रशिक्षण शिविर पहुंचे तो उस दौरान वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का भाषण चल रहा था.
– करुणा शुक्ला कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं. राहुल के पहुंचने के बाद भी जब उनका भाषण रुका नहीं तो कांग्रेस नेताओं ने करुणा को रोकना चाहा, राहुल ने कार्यकर्ताओं को इशारा कर रोका और करुणा को भाषण जारी रखने के लिए कहा. करुणा का संबोधन खत्म होने के बाद राहुल ने अपनी बात शुरु की.