जनजीवन ब्यूरो / पटना । विहार में नीतीश कुमार की सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है । सबसे पहले विजेंद्र प्रसाद यादव शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचे। मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वे सुपौल से पांचवी बार विधायक बने हैं। इससे पहले भी उर्जा मंत्री रह चुके हैं। 2005 से लगातार मंत्री हैं।
– दूसरे स्थान पर भाजपा नेता प्रेम कुमार को मंच पर पहुंचे। पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मंडपम हॉल में तालियों से उनका स्वागत किया गया। इससे पहले वे नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।
– तीसरे नंबर पर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले भी वे जल संसाधन मंत्री रहे चुके हैं। वे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। जब लालू यादव ने नीतीश कुमार पर मुकदमे का आरोप लगाया तो ललन सिंह ने सामने आकर बताया कि किस तरह लालू यादव किस तरह तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
– चौथे नंबर पर नंद किशोर यादव मंच पर मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ये पहले भी पथ निर्माण मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में पटना सिटी भाजपा विधायक हैं। नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा के थिंक टैंक माने जाते हैं। ये काफी अनुभवी नेता है।
– पांचवे नंबर पर श्रवण कुमार मंच पर पहुंचे। मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नालंदा जिले से जदयू के विधायक हैं। पहले भी संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं। ये पिछली सरकार में भी मंत्री थे। नीतीश कुमार के करीबी इसलिए माने जाते हैं कि दोनों का गृह जिला एक ही है। ये नीतीश कुमार के सलाहकार टीम के सदस्य भी माने जाते हैं।
– छठे नंबर पर राम नारायण मंडल जो बांका से बीजेपी के विधायक हैं, मंच पर पहुंचे। इन्होंने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
– सातवें नंबर पर दिनारा से जदयू जय कुमार सिंह मंच पर शपथ लेने पहुंचे। इन्होंने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। ये पहले भी सरकार में मंत्री रहे चुके हैं। काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं।
2) प्रेम कुमार: अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। 7 बार विधायक रहे। गया से बीजेपी के विधायक हैं। पिछली सरकार में नेता विपक्ष भी रह चुके हैं।
3) श्रवण कुमार: नालंदा से जेडीयू के विधायक हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री थे।
4) राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह: पिछली सरकार में भी मंत्री थे। जेडीयू के विधायक हैं और सांसद भी रह चुके हैं। नीतीश के करीबी हैं और लालू-नीतीश गठबंधन के दौरान PWD मंत्री रह चुके हैं। लोकसभा और राज्यसभा मेंबर भी रह चुके हैं।
5) नंदकिशोर यादव: बीजेपी के एमएल हैं। पहले भी बिहार में मंत्री रह चुके हैं।
9) कृष्ण नंदन वर्मा: घोसी से जेडीयू विधायक हैं। पिछली सरकार में भी मंत्री थे।