जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली. पीएम के पसंदीदा और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने इस्तीफा दे दिया है । पनगढ़िया इस माह तक कार्य करेंगे । पनगढ़िया ने कहा है कि वह अमेरिका लौट जाएंगे । मोदी सरकार ने योजना आयोग की जगह नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 में किया था। प्रधानमंत्री नीति आयोग का अध्यक्ष होता है। यह संस्थान सरकार के थिंक टैंक के रूप में काम करता है।
अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के उपाध्यक्ष बनने से पहले अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाया करते थे। उन्हें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपाध्यक्ष के पद पर चुना था। प्रिंसटेन यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र में पीएचडी करने वाले अरविंद कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इंडियन पॉलिटीकल इकोनॉमी पढ़ाते थे। इससे पहले] वह एशियन डेवलपमेंट बैंक के चीफ इकनॉमिस्ट भी रह चुके हैं। यही नहीं, वह मेरीलैंड यूनिवर्सिटी के कॉलेज पार्क में प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुके हैं।