जनजीवन ब्यूरो / वेंगलूरू । राज्यसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुजरात के कांग्रेसी विधायकों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक को बेंगलूरू में ठहराए गए ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट पर सुबह 7 बजे से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापेमारी कर रहा है। इस रिजॉर्ट में कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार ने विधायकों को ठहराया है। साथ पी मंत्री के घर के साथ ही 39 जगहों पर भी छापेमारी चल रही है।
आईटी डिपार्टमेंट की छापेमारी में शिवकुमार के दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित घर से 5 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। वहीं, कांग्रेस ने इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया है और कहा है कि बीजेपी सिर्फ 1 राज्यसभा सीट जीतने के लिए हर गलत कदम उठा रही है।
आईटी डिपार्टमेंट की टीम कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार को ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट से अपने साथ ले गई है। शिवकुमार के दिल्ली स्थित ठिकाने से 5 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये छापेमारी सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दी।
ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट के अलावा कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार के कनकपुरा और सदाशिवनगर स्थित घरों में भी छापेमारी की जा रही है।
सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद ने आईटी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बीजेपी गुजरात की एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।’
पटेल ने कहा कि ये छापे बीजेपी की बौखलाहट बयां कर रही है।
आपको बता दें कि गुजरात में कांग्रेस के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद इस्तीफे से घबराई पार्टी ने गुजरात के अपने 44 विधायकों को बेंगलुरु भेज दिया है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार भी है।
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पैसे देकर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया है। परमार ने कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बीजेपी पैसे का लालच और पुलिस का दबाव देकर हमारे विधायकों का इस्तीफा करा रही है।
राज्यसभा के चुनाव होने हैं और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के विधायकों के टूटने से उनकी जीत को लेकर आशंका जताई जा रही है।
पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी छोड़ दी है और उनके समर्थक 11 विधायकों में से 6 बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। आशंका है कि पार्टी में अभी और तोड़फोड़ हो सकती है।