जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । ऐसा क्या हो गया कि लाइव चैटिंग करते करते एक मॉडल को सुसाइड करना पड़ा । लोग सदमे में हैं और सुसाइड की वजह जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ढाका की 22 साल की रिसीला बिंते ने पति से लाइव चैट के दौरान सोमवार को खुदखुशी कर ली । मामले की जांच कर रहे ऑफिसर इंचार्ज अबु बकर सिद्दीकी के मुताबिक इस सुसाइड की वजह रिसीला की शादीशुदा जिंदगी में चल रहा तनाव भी हो सकता है।
रिसीला ने दोपहर 2 बजे अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने से पहले वो अपने पति इमरूल हसन से बात कर रही थीं। रिसीला की बॉडी लेने आई मां और दूसरे रिश्तेदारों को उनकी इस अचानक हुई मौत से गहरा सदमा पहुंचा है। दोनों की 3 साल की एक बच्ची भी है जो घटना के वक्त अपने दादा-दादी के पास थीं।