जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई), एमटीएनएल परफेक्ट हेल्थ मेला 2017 की थीम और आयोजन की घोषणा की। मेला तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 4-8 अक्टूबर को एमटीएनएल, एनडीएमसी, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग और कुछ अन्य केंद्रीय व दिल्ली सरकार के विभागों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इसमें नॉलेज पार्टनर के रूप में भाग लेगा।
परफेक्ट हेल्थ मेला एक वार्षिक आयोजन है, जो बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के लिए लगाया जाता है। इस वर्ष मेले की थीम होगी- डिजिटल हेल्थ। मेले में संपूर्ण स्वास्थ्य, जागरूकता, प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के बारे में संगीत, नृत्य और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जरिये सेहत की रक्षा तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने जैसे कई विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
मेले के बारे में जानकारी देते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व हार्ट केअर फाउंडेशन के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. के के अग्रवाल ने कहा, ‘इस साल परफेक्ट हेल्थ मेला का विषय, प्रधान मंत्री मोदी के विचारों के अनुरूप डिजिटल इंडिया पर केंद्रित है। इसमें डिजिटल हेल्थ पर जोर दिया जाएगा। डिजिटल स्वास्थ्य में तकनीक का उपयोग करना शामिल है, जिससे लोगों को अपने स्वयं के स्वास्थ्य को ट्रैक करने, मैनेज करने और प्रियजनों की सेहत ठीक रखने में सक्षम बनाया जा सके। इससे उन्हें बेहतर और अधिक उत्पादक जीवन जीने में मदद मिलेगी, और बड़े पैमाने पर सामाजिक स्वास्थ्य में सुधार लाना संभव होगा।’
1993 में शुरू हुआ, परफैक्ट हैल्थ मेला सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है और जीवन के हर पहलू से संबंधित है। इसमें स्वास्थ्य शिक्षा सेमिनार, चैक-अप, मनोरंजन कार्यक्रम, जीवन शैली से जुड़ी प्रदर्शनियां, व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं शामिल रहेंगी। मेले में प्रत्येक वर्ष 200 से अधिक संगठन भाग लेते आये हैं। इनमें राज्य और केंद्र सरकार, पीएसयू एवं कई अग्रणी कंपनियां शामिल रहती हैं।
एमटीएनएल के उप महाप्रबंधक विपणन- ए के सरीन ने कहा, भारत डिजिटल तरीकों को अपना रहा है। परफैक्ट हैल्थ मेला का विषय बहुत उपयुक्त है। हर साल की तरह, इस साल भी हम इस ईवेंट को प्रायोजित करते हुए प्रसन्न्ा हैं। यह मेला लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों के बारे में जानने में मदद करेगा।