जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की एक महिला नेता ने पार्टी चीफ इमरान खान पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. इमरान पर आरोप लगाने के बाद पीटीआई महिला नेता आयशा गुलालई ने पार्टी और नैशनल असेंबली दोनों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे पूर्व क्रिकेटर और तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के मुखिया इमरान खान पर लगे इस आरोप पर लोग मजे ले रहे हैं. आयशा गुलालई ने आरोप लगाया है कि इमरान खान उसका शोषण कर रहे थे.
कबायली क्षेत्र दक्षिण वजीरिस्तान से आने वाली एमएनए आयशा गुलालई ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बताया कि इमरान खान की वजह से तहरीक-ए-इन्साफ में महिला कार्यकर्ता महफूज नहीं हैं. आयशा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वह एमएनए का पद से नहीं हटेंगी.
आयशा गुलालई ने इमरान खान की तुलना शैतान से करते हुए कहा, ‘तहरीक ए इन्साफ’ का माहौल बेहद खराब है. इमरान खान मुझे और पार्टी के दूसरी महिला नेताओं को अश्लील मैसेज भेजते हैं. मैं काफी दिनों से इसे बर्दाश्त कर रही थी.’
आयशा ने आरोप लगाया कि इमरान खान मानसिक रूप से बीमार हैं. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ पर तो भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, लेकिन ये (इमरान खान) तो चरित्रहीन हैं.
आयशा ने कहा कि उन्हें किसी तरह के पद का लोभ नहीं है, क्योंकि इस वक्त लोग तहरीक ए इन्साफ पार्टी में आ रही हैं, लेकिन वह छोड़ रही हैं. नवाज शरीफ की पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर आयशा ने कहा कि फिलहाल उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है.
वहीं, पीटीआई ने आयशा के आरोपों को बेबुनियाद बताया. पीटीआई का कहना है कि चंद पैसों के लिए आयशा ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज को हाथों अपना ईमान बेच दिया है. पार्टी छोड़ते वक्त आयशा ने कहा कि वे अपनी ईमानदारी, सम्मान और इज्जत से कोई समझौता नहीं करेंगी.
बहरहाल, आयशा का ये भी कहना है कि पीटीआई चीफ इमरान द्वारा भेजे गए मैसेज इतने अश्लील है कि उनके बारे में बताया नहीं जा सकता. बता दें कि आयशा ने मैसेज की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है.
आयशा ने आगे कहा कि इमरान मानसिक समस्या के शिकार हैं और बेहतर लोगों से जलना उनकी आदत है. आयशा ने इमरान खान को चरित्रहीन बताते हुए दो नंबर का पठान कहा है.
आयशा ने इमरान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पाकिस्तान को इंग्लैंड समझते हैं. बता दें कि आयशा की तरफ से नवाज की पार्टी में शामिल होने का ऐसा कोई मैसेज नहीं है. लेकिन आयशा ने नवाज शरीफ को खानदानी आदमी बताया. उन्होंने कहा कि नवाज भले ही भ्रष्ट्र हो लेकिन चरित्रहीन नहीं हैं.