जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी की एक चिट्ठी को गुरुवार को सार्वजनिक किया है. मुखर्जी ने इस चिट्ठी को जारी करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री की तरफ से लिखा गया यह पत्र मेरे दिल को छू गया. यह चिट्ठी प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति को 24 जुलाई को लिखी थी. आपको बता दें कि इस दिन प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति के तौर पर आखिरी दिन था. पूर्व राष्ट्रपति ने इस चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से सार्वजनिक किया है.
प्रणब मुखर्जी के ट्वीट पर प्रधानमंत्री ने लिखा है कि आपके साथ करना अच्छा लगता था. पूर्व राष्ट्रपति को लिखी गई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ‘डियर प्रणब दा’ लिखकर संबोधित किया है. पीएम ने चिट्ठी में लिखा कि समय-समय पर मिलने वाले आपके मार्गदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति को ‘अभिभावक और मार्गदर्शक’ बताया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने अंगुली पकड़ कर विभिन्न विषयों पर मुझे रास्ता दिखाया था.