जनजीवन ब्यूरो / श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को अहले सुबह सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि शोपियां में पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों के हमले में एक मेजर और एक जवान शहीद हुए हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक यह हमला रात 2 बजे हुआ। सेना के गश्ती दल पर हमला करके आतंकी भाग गए. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शहीद मेजर और जवान दोनों ही 62 रायफल्स के थे।
यहां मिली जानकारी के अनुसार राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी और सेना की 9 आरआर क जवानों के एक संयुक्त कार्यदल ने कुलगाम के गोपालपोरा(दम्हाल हांजीपोरा) के पास एक नाका लगा रखा था। सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से पता चला था कि वहां से आतंकियों का एक दल गुजरने वाला है। यह नाका एक पुलिया के पासा लगाया गया था।
तडक़े करीब एक बजे तीन से चार आतंकियों का एक दल वहां से गुजरा। नाका पार्टी ने जैसे ही तीन-चार लोगों को रात के अंधेरे में आते देख चेतावनी देते हुए उन्हें रुकने व अपनी पहचान बताने को कहा। जवाब में आतंकियों ने गोली चला दी और वापस भागने लगे। नाका पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई। इसके बाद वहां करीब एक घंटे तक गोलियां चली।
सूरज निकलने पर जब जवानों ने तलाशी ली तो उन्हें वहां गोलियों से छलनी दो आतंकियों के शव, दो एसाल्ट राइफलें व अन्य साजो सामान मिला। दावा किया जाता है कि मारे गए आतंकियों के अन्य दो साथी मुठभेड़ के दौरान वहां से सुरक्षित भागने में कामयाब रहे। पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने शोपियां जिले के जायपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रात को इलाके की घेराबंदी कर एक खोज अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि खोज अभियान के दौरान आतंकवादियों ने दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक मेजर सहित दो की मौत हो गई. वहीं एक अन्य घायल जवान का इलाज जारी है.उन्होंने बताया कि जायपोरा में खोज अभियान जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक बैंक की वैन से कैस लूटे जाने की वारदात में शामिल था. जिले में एक मई की इस वारदात में पांस पुलिसकर्मी और बैंक के दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मौके से दो हथियार बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है.
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने कई आतंकी हमलों में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और पाकिस्तानी नागरिक अबू दुजाना और उसके एक साथी को ढेर कर दिया था. एनकाउंटर के बाद सेना ने दावा किया कि दुजाना की मौत ने संगठन को हिला दिया है और अन्य आतंकवादियों को भी जल्द मार गिराया जाएगा.