जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । पाकिस्तान न चाहते हुए भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दे रहा है। स्वतंत्रता दिवस की बधाई वो भी हमारा राष्ट्रगान( भारतीय राष्ट्रगान) गाकर। कुछ देर के लिए ही सही पाकिस्तान ने भारत से पहले ही भारत का आजादी दिवस मना लिया है।
पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट ने 15 अगस्त की बधाइयां दी हैं। इस बधाई संदेश को ज्यादा पेचीदा न बनाते हुए हम आपको बता दें कि पूरा मामला हैकिंग का है। किसी अज्ञात हैकर ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट हैक कर 15 अगस्त की बधाई पोस्ट की है। इस पोस्ट के खुलते ही बैकग्राउंड में भारतीय राष्ट्रगान की धुन भी साफ सुनी जा सकती है।
साइट जैसे ही ओपन की जाती है. उसमें 15 अगस्त हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ तिरंगे में बना अशोक चक्र की फोटो आती है, फोटो में शहीदे आजम भगत सिंह और महात्मा गांधी की तस्वीर बनी हुई है. साथ ही नीचे पूरा राष्ट्रगान लिखा हुआ है. एक ट्विटर यूजर ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट के हैक होने की खबर शेयर की. इस यूजर ने साइट की तस्वीर भी अपने ट्वीट के साथ शेयर की है.
मी़डिया में चल रही खबरों की मानें तो भारतीय वेबसाईट भी पाकिस्तानियों के निशाने पर रहती है. कुछ महीनों पहले पाकिस्तान के हैकरों ने भारतीय वेबसाईट भी इसी तरह हैक की थी.
पीटीआई के मुताबिक, हैकर ने पाकिस्तान की आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय राष्ट्रीय गान और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं पोस्ट की हैं। पाक सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: www.pakistan.gov.pk कुछ समय के लिए हैक हुई थी। हालांकि, कुछ देर बाद ही इसे ठीक कर दिया गया था।
पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट पर 15 अगस्त के बधाई संदेश का स्क्रीनशॉट लेकर इसे माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। पाक सरकार की वेबसाइट हैक होने के बाद यह भी सामने आ गया है कि ये देश साइबर हमले से लड़ने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है।