जनजीवह ब्यूरो
नई दिल्ली । भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में मंगलवार दोपहर आए भूकंप के तेज झटके ने कम से कम छह लोगों की जान ले ली और कई लोगों को जख्मी कर दिया। भूकंप के दो केंद्र नेपाल में और एक केंद्र अफगानिस्तान में था । नेपाल में एक केंद्र की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 और दूसरे की 6.2 मापी गई है। नेपाल के कोडारी में भूकंप का केंद्र जमीन से 18 किलोमीटर नीचे था । वहीं, अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है ।
नेपाल में भी चार मौतों की खबर है। बताया जा रहा है कि नेपाल के चौतारा इलाके में चार लोगों की मौत हो गई है। कई इमारतों के गिरने की भी खबर है। भूकंप के कारण काठमांडू एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है।
इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार अभी कम तीव्रता वालेभूकंप के और झटके आ सकते हैं। दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, ओडिशा, असम और उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद एक बार फिर 1 बजकर 9 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर फिर भूकंप का झटका आया। इसकी तीव्रता 4.4 थी।
भूकंप के कारण पटना में दीवार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि यूपी के कुशीनगर में भी एक महिला की मौत की खबर है। जबकि बिहार के सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुफ्फरपुर आदि जगहों पर काफी तेज झटके महसूस किए गए । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, इलाहाबाद, बरेली आदि जगहों पर भी तेज झटके महसूस किए गए।
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, मनाली, कांगडा, धर्मशाला, मंडी और शिमला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए । भूकंप के झटकों के बाद दिल्ली और कोलकाता में मेट्रो सेवा रोक दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले महीने 25 तारीख को आए भूकंप ने नेपाल को तबाह कर दिया था। इसमें 8 हजार से ऊपर लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे। तब से लेकर अब तक नेपाल और भारत में कई भूकंप के झटके आ चुके हैं।