ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आखिरी दिन 5 अगस्त शनिवार, को दफ्तर खोले रखने का आदेश केंद्र सरकार ने दिया है. अमूमन शनिवार को सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहती है. सीबीडीटी ने इस संबंध में अपने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिया है.
आयकर रिटर्न फाइल (ITR) फाइलिंग का 31 जुलाई को आखिरी दिन था, लेकिन सरकार ने यह ताऱीख बढ़ा दी थी. 31 जुलाई को आयकर भरने के अंतिम दिन था लेकिन लोगों को ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने में कई दिक्कतें आई. बताया गया है कि ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने वालों को आयकर विभाग के सर्वर ‘ओवरलोड’ हो जाने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, इसलिए यह तारीख आगे बढ़ाई गई.