जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली . गुजरात पुलिस ने राहुल गांधी के काफिले पर हमला करने के मामले में बीजेपी नेता जयेश दर्जी को धनेरा से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कहा कि जयेश दर्जी मुख्य आरोपी हैं.
हमले के 18 घंटे बाद देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के बाद गुजरात पुलिस सक्रियता दिखाई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर ली.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि गुजरात में उन पर हुए हमले में बीजेपी का हाथ है. मीडिया से बातचीत के दौरान शनिवार को राहुल गांधी ने कहा, ”कल की घटना में एक बड़ा पत्थर बीजेपी कार्यकर्ता ने मेरी ओर मारा, मेरे पीएसओ को लगा.”
राहुल गांधी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी पार्टी की राजनीति का तरीका बताया. उन्होंने कहा, ”मोदी जी और बीजेपी-आरएसएस का राजनीति का तरीका है. क्या कह सकते हैं.” बीजेपी की ओर से घटना को लेकर आ रही प्रतिक्रिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जो खुद ऐसे काम करता है वो ऐसी घटनाओं की निंदा कैसे कर सकता है.
बता दें कि शुक्रवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित ज़िले बनासकांठा में लोगों से मिलने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर हमला हुआ था.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी पर गुजरात के बनासकांठा में जानलेवा हमला, बचाव में उतरी बीजेपी
कांग्रेस उपाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र अमेठी राहुल गांधी के लोगों में कल गुजरात की घटना को लेकर काफी रोष है. राहुल गांधी के काफिला पर पथराव के विरोध में आज अमेठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया.
अमेठी में आज अंबेडकर तिराहे पर एकत्र होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इन सभी ने जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और कल की गुजरात की घटना की जमकर निंदा की. गुजरात में कल राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के विरोध में यह सभी लोग आज अमेठी के जिलाधिकारी को ज्ञापन भी देंगे.
ये भी पढ़ें:नीतीश ने धोखा दिया, हमें 3-4 महीने से प्लानिंग का पता था – राहुल गांधी
राहुल के समर्थन में कांग्रेस का लखनऊ में आंदोलन
गुजरात के बनासकांठा जाते समय कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर जमकर पथराव किया गया था. इस हमले के विरोध में आज लखनऊ में दोपहर करीब दो बजे शहीद स्मारक पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. कांग्रेस पार्टी के सचिव शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आज कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करेंगे.
हमले में राहुल गांधी बाल-बाल बचे. बनासकांठा के धनेरा में लोगों से मिलकर लौट रहे राहुल गांधी कार की अगली सीट पर बैठे थे तब उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका गया. पत्थर से गाड़ी का शीशा टूट गया है. गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे सुरक्षाकर्मी को चोट लगी.
ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि राहुल गांधी पर जानलेवा हमला किया गया है.उन्होंने कहा, ”जिस बोल्डर (पत्थर) से हमला किया गया है वह सीमेंट और पत्थर से बना था. जो कि वहां कहीं और से लाया गया था. राहुल गांधी को निशाना बनाकर पत्थर फेंके गए हैं.” आज़ाद ने कहा कि बीजेपी इन कामों के लिए हमेशा से मशहूर रही है. गांधी जी से लेकर अब तक हम देखते आ रहे हैं. राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव के विरोध में अहमदाबाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.