जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ : बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे पर एक आईएएस की बेटी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। चंडीगढ़ सेक्टर 26 थाना पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा के एक आईएएस की बेटी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है और 354डी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। युवकों की पहचान विकास और आशीष के रूप में हुई है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बेटे पर एक आईएएस की बेटी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। चंडीगढ़ सेक्टर 26 थाना पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि हरियाणा के एक आईएएस की बेटी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है और 354डी के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। युवकों की पहचान विकास और आशीष के रूप में हुई है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि आईएएस की बेटी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया कि बीते दिन वह किसी काम से ग्रीन मार्केट गई थी। वहां विकास और आशीष ने उसकी गाड़ी का पीछा किया। वे कमेंट कर रहे थे और उन्होंने कई बार गाड़ी पर हाथ भी मारा।
लड़की का कहना है कि वे दोनों नशे में धुत्त थे। डीएसपी ने बताया कि लड़की की शिकायत पर जांच की गई तो पता चला कि विकास बीजेपी नेता का बेटा है। पुलिस टीम ने देर रात दोनों को हाउसिंग बोर्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया।