जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में बीजेपी नेता ने पार्टी के नेता से इस्तीफा मांगा है। हरियाणा बीजेपी नेता आर के सैनी ने कहा है कि दूसरी पार्टी के नेता बीजेपी पर उंगली उठाए इससे पहले हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यहां तक कहा है कि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ कोर्ट में जाकर पीआईएल दाखिल करेंगे। स्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए से यह जानकारी दी।
स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आईएएस बेटी के साथ छेड़छाड़ मामले में मैं अपने सहयोगी वकील एपी जग्गा के साथ कोर्ट में पीआईएल दाखिल करूंगा।’
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पूरे मामले पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘वर्णिका का पीछा करने वालो को सख़्त सज़ा मिले, चाहे वो कितने प्रभावशाली क्यों ना हों। नहीं तो लोगों का क़ानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा’
इस मामले में चंडीगढ पुलिस ने सोमवार को बताया कि कथित छेड़छाड़ मामले की कोई सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है। पुलिस उपाध्यक्ष (डीएसपी) सतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश की लेकिन कोई कैमरा काम करता हुआ नहीं मिला।
वहीं, कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने सीसीटीवी की फुटेज गायब होने के मामले में हमला बोलते हुए कहा कि अब इस संबंध में नए तथ्य आ रहे हैं कि सीसीटीवी कैमरे काम ही नहीं कर रहे थे। अचानक उन सीसीटीवी ने काम करना कैसे बंद कर दिया? हमने एक बेहद अहम सुबूत खो दिया है।