जनजीवन ब्यूरो / अहमदाबाद । मंगलवार आठ अगस्त को गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस बार के राज्यसभा चुनावों में बीजेपी के तीन उम्मीदवारों से कांग्रेस के एक उम्मीदवार का आमना-सामना है। बीजेपी ने अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है। इन दोनों के अलावा बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बलवंत सिंह राजपूत को भी टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को मैदान में उतारा है। अहमद पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत और मुसलिम मुक्त संसद चाहते हैं । लेकिन ऐसा नहीं होगा।
गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं जिनमें से बीजेपी के 121 और कांग्रेस के 57 विधायक हैं। इनमें से दो विधायक एनसीपी के और एक जेडीयू के हैं और एक निर्दलीय विधायक हैं। कांग्रेस के 57 में से छह विधायक इस्तीफा दे चुके हैं तो ऐसे में कांग्रेस के पास अब सिर्फ 51 विधायक ही हैं जो वोट डालने के योग्य हैं। राज्य सभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए किसी भी विधायक को 44 वोट्स की जरूरत होगी। मंगलवार को गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और इन चुनावों से पहले सुप्रीम कोर्ट ने नोटा का विकल्प भी दे दिया है। इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीत के लिए जरूरी संख्या को जुटाने में लग गई हैं। राज्यसभा की गुजरात सीट दोनों ही पार्टियों के लिए काफी अहम है।
कांग्रेस के लिए इन चुनावों में जीत और भी अहम हो गई खासतौर पर इस स्थिति में जब उसके छह विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया हो। किसी भी मुश्किल स्थिति से बचने के लिए कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को बेंगलुरु के रिसॉर्ट में रखा था। लेकिन कुछ विधायक ऐसे थे जो गुजरात में ही थे और बेंगलुरु नहीं गए थे। इन विधायकों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे भी शामिल थे। दिलचस्प बात है कि बीजेपी के तीसरे उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत, वाघेला के रिश्तेदार हैं। बीजेपी के संख्याबल को देखते हुए अमित शाह और ईरानी की जीत तय मानी जा रही है और ऐसे में इन्हें राज्यसभा पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
गुजरात में 8 अगस्त को होने वाले राज्य सभा चुनाव से पहले बेंगलुरु शिफ्ट किए गए कांग्रेस विधायक आज सुबह वापस अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्हें अहमदाबाद में ही एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है। शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल विधायकों से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि विधायकों को 29 जुलाई से बेंगलुरु ईगलटर्न रिसॉर्ट में ठहराया गया था जहां से वो बीती रात अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को राज्य सभा चुनाव के लिए गुजरात विधानसभा में वोटिंग होनी है।