जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ : छेड़छाड़ मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि इस मामले की शिकार युवती उनकी बेटी की तरह है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को किसी भी तरह से प्रभावित करने की कोशिश नहीं की जा रही है।
बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा में विश्वास रखती है। कानून इस संबंध में अपना काम करेगा। पिछले कुछ दिनों से जारी इस विवाद के बीच सुभाष बराला का यह बयान बेहद अहम है।
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में बीजेपी को चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है। पार्टी के अंदर ही इस संबंध में कई नेताओं ने विकास बराला पर निशाना साधना शुरू कर दिया। कल सुब्रमण्यम स्वामी ने भी आरोपी की आलोचना करते हुए ट्वीट किया।
इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस ने मंगलवार को वह सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी जिसमें हरियाणा बीजेपी के चीफ सुभाष बराला के बेटे विकास बराला की गाड़ी आइएएस ऑफिसर की बेटी की कार का पीछा करते हुए नजर आ रही है।