जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । हंगामे के कारण मंगलवार को लोकसभा को स्थगित करना पड़ गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए हमले को लेकर लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, विदेशी दौरे पर राहुल बिना सुरक्षा के जाते हैं। राहुल गांधी पिछले दो वर्षों में 72 दिनों के लिए छह विदेशी दौरों पर थे लेकिन उन्होंने एसपीजी कवर नहीं लिया था।
इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने गुजरात में हुए राहुल गांधी पर हमले का मुद्दा उठाया। कांग्रेस का कहना था कि राहुल गांधी एक शहीद के बेटे हैं और ऐसे हमलों से वह डरने वाले नहीं हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने गए थे। उसी समय उनकी कार पर पथराव हुआ था।
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार सदन में जानना चाहती है कि राहुल गांधी कहां गए थे और उन्होंने एसपीजी कवर क्यों नहीं लिया था? उनका कहना था कि यह न सिर्फ एसपीजी एक्ट का उल्लंघन है बल्कि सुरक्षा के मुद्दे को लेकर लापरवाही भी दर्शाता है। राजनाथ का कहना था कि राहुल गांधी कभी भी अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं रहे थे। वह पहले भी बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने से मना कर चुके हैं।
दूसरी ओर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर दो तरह के नोट छापने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर 500 रुपये के अलग-अलग नोट छापने का आरोप लगाया। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को अब तक 4 बार स्थगित हो चुकी है।