जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली । बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने निर्वतमान हामिद अंसारी पर पलटवार किया है। अंसारी ने देश में मुस्लिमों के प्रति बढ़ती असुरक्षा पर चिंता जाहिर की है। शाहनवाज ने कहा कि मुस्लिमों के लिए भारत से बेहतर देश कहीं नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू सबसे अच्छे दोस्त हैं।
हामिद अंसारी के बयान के बाद देश के रीजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है। बीजेपी नेता शाहनवाज ने कहा कि भारत में जिस तरह से मुसलिम समुदाय रह रहे हैं इस तरह से अन्य किसी देश में नहीं रह रहे हैं।
क्य़ा कहा था अंसारी ने देश के मुस्लिमों में असुरक्षा और घबराहट का माहौल
देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के दूसरे कार्यकाल का आज अंतिम दिन है। कल देश के नए उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू शपथ ग्रहण करेंगे। लेकिन अपने कार्यकाल के अंतिम दिन हामिद अंसारी ने एक बयान देकर देश में एक नया अलाप छेड़ दिया है। उन्होंने देश में बढ़ती गौरक्षकों की मारपीट की घटनाओं और कुछ मंत्रियों के अल्पसंख्यकों के प्रति दिए गए बयान के बाद कहा की देश में मुस्लिम समुदाय में असुरक्षा और घबराहट का माहौल है।
अंसारी ने ये बात राज्यसभा टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही। उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राज्यसभा टीवी को दिए अपने आखिरी इंटरव्यू में कई और बाते कहीं। अंसारी का यह बयान केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।
हामिद अंसारी ने अपने इंटरव्यू में कहा, ये आकलन सही है कि देश के मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं। अंसारी ने कहा, भारत सदियों से बहुलतावादी समाज रहा है। हालांकि अब ये माहौल खतरे में है। लोगों की भारतीयता पर सवाल खड़े करने की प्रवृत्ति भी बेहद चिंताजनक है।
उप-राष्ट्रपति ने कहा, लोगों पर भीड़ के बढ़ते हमले, अंधविश्वास का विरोध करने वालों की हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले भारतीय मूल्यों में आ रहे टूटने के उदाहरण हैं। उन्होंने कहा, इससे ये भी पता चलता है कि कानून-व्यवस्था को लागू करने की सरकारी अधिकारियों की क्षमता भी अलग-अलग स्तरों पर खत्म हो रही है।