जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । साल 2005 के कैश फॉर वोट मामले में एक स्थानीय विशेष अदालत ने 11 पूर्व सांसदों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय करने का आदेश गुरुवार को दिया । इन सांसदों के खिलाफ रुपये लेकर संसद में सवाल पूछने से जुड़े घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने कहा कि प्रथम दृष्टया इन पूर्व सांसदों और एक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत आपराधिक साजिश के आरोप बनते हैं। घोटाले के बाद के बाद इन सांसदों को निष्कासित कर दिया गया था।
अदालत ने सभी 12 आरोपियों को उनके खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय करने के लिए 28 अगस्त को उसके समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया। इस मामले में पूर्व सांसदों छतरपाल सिंह लोढ़ा (बीजेपी), अन्ना साहब एम के पाटिल (बीजेपी), मनोज कुमार (आरजेडी), चंद्र प्रताप सिंह (बीजेपी), रामसेवक सिंह (कांग्रेस), नरेंद्र कुमार कुशवाहा (बीएसपी), प्रदीप गांधी (बीजेपी), सुरेश चंदेल (बीजेपी), लाल चंद्र कोल (बीएसपी), वाई जी महाजन (बीजेपी) और राजा रामपाल (बीएसपी) को आरोपी बनाया गया है।
इनके अलावा अदालत ने रवींद्र कुमार के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया है। इस मामले के एक अन्य आरोपी विजय फोगाट की मौत हो जाने के कारण उसका नाम हटा दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इन पूर्व सांसदों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। विशेष सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव के माध्यम से अभियोजन पक्ष ने इन पूर्व सांसदों पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है क्योंकि एक स्टिंग ऑपरेशन में उन्हें संसद में सवाल पूछने के लिए रुपये लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था।