जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधने के लिए किसानों के मुद्दे को जोर शोर से उठा रहे राहुल गांधी शुक्रवार को तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संसद में मोदी सरकार पर हमला किया था और हालिया सप्ताह में पंजाब और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में किसानों तक पहुंचने की कोशिश की। वह पिछले साल दो जून को आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद बने तेलंगाना का पहली बार दौरा कर रहे हैं।
राहुल तेलंगाना में खेती संबंधी परेशानियों के कारण कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार से मिलेंगे और पदयात्रा के अंत में कोरातिकल गांव में किसानों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस को उम्मीद है कि राहुल के दौरे से यहां पार्टी का मनोबल बढ़ेगा।
राहुल हैदराबाद छोड़कर महाराष्ट्र में नांदेड़ से सीधे आदिलाबाद में निर्मल जाएंगे। इससे पहले उनका यहां आने और उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों और एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का कार्यक्रम है, जिसके बाद उन्हें निर्मल जाना है जहां से वह किसानों की समस्याओं पर 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बताया कि राहुल रात में आदिलाबाद में रहेंगे। लगातार आक्रामक मुहिम चलाने और अलग तेलंगाना राज्य के लिए श्रेय लेने के बावजूद कांग्रेस पिछले साल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से चुनाव हार गयी थी। बहरहाल, कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल के दौरे में अहम फोकस किसानों की समस्या है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष मल्लू भाटी विक्रमार्का ने बुधवार को कहा, ”राहुल के अभियान का मतलब देश में किसानों की समस्याओं और खासकर राज्य की स्थिति को रेखांकित करना है।’’
उन्होंने कहा, ”वह शुक्रवार को तेलंगाना में कृषि संकट के कारण कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारवालों से मिलेंगे और उन्हें सांत्वना देंगे।’’ राहुल कोराटिकल गांव में शुक्रवार शाम चार बजे के करीब किसानों को संबोधित करेंगे और अपनी पदयात्रा का समापन करेंगे।