जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के विशेष अधिकारों से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 35A को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच सुनवाई कर सकती है। इस बात का संकेत सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस ए.एम. खानविलकर की पीठ ने सुनवाई के लिये आई याचिका को पहले ही लंबित इस तरह की एक अन्य याचिका पर इस महीने के आखिर में तीन न्यायाधीशों की बेंच सुनवाई करेगी। उधर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को जम्मू बनाम कश्मीर की लड़ाई बताते हुए प्रॉपेगैंडा फैला रही है।
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘अगर इस विषय पर पांच जजों की संविधान पीठ से सुनवाई की आवश्यकता महसूस की गई तो तीन जजों वाली पीठ इसे उसके पास भेज सकती है।’ जम्मू-कश्मीर सरकार के वकील ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने 2002 में सुनाए गए अपने फैसले में अनुच्छेद 35A के मुद्दे का ‘प्रथम दृष्टया निपटान’ कर दिया था।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में संविधान के उन प्रावधानों को चुनौती दी गयी है जो जम्मू-कश्मीर के बाहर के व्यक्ति से शादी करने वाली महिला को संपत्ति के अधिकार से वंचित करता है। इस तरह महिला को संपत्ति के अधिकार से वंचित करने वाला प्रावधान उसके बेटे पर भी लागू होता है। वकील बिमल रॉय के जरिये दायर की गयी याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि अगर कोई महिला जम्मू-कश्मीर के बाहर के व्यक्ति से शादी करती है तो वह संपत्ति के अधिकार के साथ ही राज्य में रोजगार के अवसरों से भी वंचित हो जाती है। जम्मू-कश्मीर के अस्थायी निवासी प्रमाणपत्र धारक लोकसभा चुनाव में तो मतदान कर सकते हैं, लेकिन वे राज्य के स्थानीय चुनावों में मतदान नहीं कर सकते। दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन ‘वी द सिटीजन्स’ ने भी संविधान के अनुच्छेद 35A को चुनौती दे रखी है, जिसे मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने वृहद पीठ के पास भेज दिया था।
उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा है कि अगर अनुच्छेद 35A को खत्म किया जाता है तो यह जम्मू-कश्मीर राज्य से संबंधित कानूनों को खत्म करने की दिशा में एक कदम होगा। उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 35A में जिन प्रावधानों का जिक्र है, उन्हें राजा हरि सिंह द्वारा शामिल किया गया था। अगर इसे हटाया जाता है तो यह राज्य के कानूनों को खत्म कर देगा। फिर अन्य राज्यों के लोग यहां आएंगे, यहां संपत्ति खरीदेंगे, अपने बच्चों के लिए शैक्षिणिक स्कॉलरशिप हासिल करेंगे, राहत सामग्री लेंगे और सरकारी नौकरियां भी ले लेंगे। इन्हीं चार चीजों से हमें राजा हरि सिंह ने बचाने का काम किया था।’
उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब लगा कि वह धारा 370 को संसद के जरिए नहीं हटा सकती, तो वह अब किसी और की आड़ में कोर्ट चली गई है। बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर साजिश का आरोप लगाते हुए उमर ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा से अनुच्छेद 35A के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और उसका विरोध करने वालों को हमेशा दबाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस मुद्दे को जम्मू बनाम कश्मीर बनाने की कोशिश की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वे कहते हैं कि इससे कश्मीर को फायदा होगा पर जम्मू पर इसका बुरा असर पड़ेगा। अनुच्छेद 35A के हटने से किसी को फायदा नहीं होने वाला।’ कार्यक्रम में बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अबदुल्ला ने यह भी कहा कि हुर्रियत को अनुच्छेद 35 A पर कुछ बोलने का हक नहीं है, क्योंकि वह भारत के संविधान में ही यकीन नहीं रखता।