नई दिल्ली, भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले की प्राचीर से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। चौथी बार लालकिले पर तिरंगा फहराया।
तीन तलाक के शोषण से जूझ रहीं बहनों के संघर्ष में हम साथ हैं
बदलती डिमांड और बदलती टेक्नोलॉजी ‘nature of job’ भी बदल रही है
न्यू इंडिया लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत… लोकतंत्र सिर्फ मत पत्र तक सीमित नहीं
न्यू इंडिया का लोकतंत्र ऐसा होगा जिसमें तंत्र से लोक नहीं, लोक से तंत्र चलेगा
आतंकवाद पर नरमी बरतने का कोई सवाल ही नहीं है
कश्मीर की समस्या गाली या गोली से नहीं बल्कि कश्मीरियों को गले लगाने से सुलझेगी
आतंवाद के खिलाफ जंग में हम अकेले नहीं दुनिया के कई देश हमारी मदद कर रहे हैं
हम विश्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद से जंग कर रहे हैं
काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी… हम टेक्नोलॉजी के साथ पारदर्शिता लाने की दिशा में काम कर रहे हैं
आज देश के गरीब मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं और देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है
आज दोगुनी रफतार से रेल की पटरी बिछाई जा रही है, सडकें दोगुनी गति से बनाई जा रही हैं
14000 गांवों तक बिजली पहुंचाई गई है जहां आजादी के बाद अभी तक बिजली नहीं थी
जिन्होंने देश को लूटा है वे अब चैन से सो नहीं सकते हैं
इससे जनता का विश्वास बढता है कि देश अब ईमानदारों के लिए है
ईमानदारी का उत्सव मनाजा जा रहा है और बेईमानी को सिर छिपाने की जगह नहीं मिल रही है
बदला है, बदल रहा है, बदल सकता है… हम इस विश्वास और संकल्प के साथ आगे बढ़ें
1942 से 1947 के बीच देश ने सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन किया, अगले 5 वर्ष इसी सामूहिक शक्ति, प्रतिबद्धता, परिश्रम के साथ देश को आगे बढ़ाएं: पीएम मोदी
ई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं…सवा सौ करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति और नए संकल्प के साथ हम एक न्यू इंडिया के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें: पीएम मोदी
हमें न्यू इंडिया बनाने के संकल्प के साथ देश को आगे ले जाना चाहिए: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा