जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । डॉ. ममता सूरी ने भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) की कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। आईबीबीआई में कार्यभार संभालने से पहले डॉ. सूरी भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की मुख्य महाप्रबंधक थीं।
डॉ सूरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वित्त में पीएचडी और लंदन के सिटी यूनिवर्सिटी से बीमा जोखिम और प्रबंधन विषय में एमएससी की डिग्रियां प्राप्त की हैं। डॉ सूरी भारत के चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक संस्थान से चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए) हैं और कानून में स्नातक हैं। उन्हें अमरीका से उच्च शैक्षिक उपलब्धि के लिए मानद सदस्यता भी मिली है।
ADVERTISEMENT