ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में अगामी माह होनेवाले छात्रसंध चुनाव में कांग्रेस ने कमर कस ली है। अमूमन चुनाव की तारीख एलान होने के बाद सरगर्मी बढ़ जाती थी। मगर इस बार पार्टी के छात्र इकाई एनएसयूआई समय से पहले संकंल्प पत्र जारी कर सरगर्मी फैला दी। पार्टी कार्यालय में धोषणापत्र जारी करते हुए अध्यक्ष फिरोज खान का कहना है कि छात्रों की किसी भी समस्या का निजात दिलाने के लिए संगठन उनके साथ है। मगर वे लोग बताएं जो कई सालों से सत्ता पर बैठे छा़त्रों का रहनुमाई बनते है वो क्या कर रहे है।
एनएसयूआई ने छात्रो का बस किराए में रियायती, कैंपस में भयमुक्त वातावरण देने , कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने समेत छात्रावास और निजी छात्रावास का रियायती दर पर दबाव दिलाने का भरोसा दिलाया। उनका कहना था कि समय एनएसयूआई छात्रों का हित का ख्याल रखा है और आगे रखेगा । अध्यक्ष परवेज खान का कहना था कि एनएसयूआई फीस,कोचिंग और मैट्रों किराया लेकर आंदोलन करता रहा है। डेसू चुनाव में एनएसयूआई जीतती है तो अपनी घोषणापत्र का अक्षरशःलागू करवाएगी।
अनौपचारिक रुप से छात्रसंघ चुनाव 8 सितंबर को कराए जाने की संभावना है।