जनजीवन ब्यूरो / पटना : रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बन जाने के बाद से खाली पड़े बिहार के राज्यपाल के पद पर केंद्री. मंत्री कलराज मिश्र को बनाए जाने की चर्चा तेज है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है कि उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया जा सकता है. वर्तमान में वे मोदी सरकार में लघु उद्योग मंत्री हैं. बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के पास है.
कलराज मिश्र भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. वे देवरिया लोकसभा सीट से सांसद हैं. मिश्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. वे पार्टी के सबसे विश्वासपात्र और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता रहे हैं. उनके बारे में कहा जाता है कि वे पद के भूखे कभी नहीं रहे वे हमेशा समर्पित भाव से काम करते रहे हैं. वे एक अद्भुत वक्ता और पार्टी के थिंकटैंक हैं.
कलराज मिश्र का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में 1941 में हुआ है. उनके पिता स्कूल टीचर थे. इन्होंने काशी विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की है. वे 1955 से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये थे और 1963 में वे संघ के प्रचारक बने.
वे तीन बार 1978, 2001 और 2006 में राज्यसभा के लिए चुने गये गये. उन्होंने पार्टी में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई पदों पर काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा. वर्ष 2014 में वे देवरिया से लोकसभा चुनाव लड़े और जीते.