जनजीवन ब्य़ूरो / नई दिल्ली । एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसमें अनाप शनाप फीस वसूलने वाले स्कूलों के टेकओवर की बात कही गई है। सरकार ने कुछ दिन पहले ही 449 स्कूलों को फीस वापसी के मुद्दे पर नोटिस जारी किया था। इन स्कूलों को बढ़ी हुई फीस वापस लौटाने के लिए निर्देश दिए गए थे। साथी ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर स्कूल ऐसा नहीं करते हैं तो मजबूरन सरकार को इन निजी स्कूलों को टेकओवर करना होगा।
दिल्ली सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था उनमें से 17 स्कूलों ने बढ़ी हुई फीस पैरंट्स को वापस लौटा दी है। बता दें कि 1,108 प्राइवेट स्कूलों के अकाउंट्स को देखा था। इनमें से 544 स्कूलों ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के नाम पर पैरंट्स से ज्यादा फीस ली थी।
स्कूलों की बढ़ी हुई फीस दिल्ली और एनसीआर में बड़ा मुद्दा है। फीस नियंत्रण के उद्देश्य से ही जस्टिस अनिल देव सिंह कमिटी का गठन किया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों के कामकाज में दखल नहीं देना चाहती, लेकिन जो प्राइवेट स्कूल जस्टिस अनिल देव सिंह कमिटी की रिपोर्ट को लागू नहीं करेंगे, मजबूरन उन स्कूलों को टेकओवर करने जैसे कदम भी उठाने पड़ेंगे।