जनजीवन ब्यूरो /पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर बगैर किसी सबूत के सृजन घोटाले का आरोप नही लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ पद पर रहने से आरोप लगा देना उचित नहीं है. सुशील मोदी मंगलवार को बिहार विधानसभा में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
सृजन के मुद्दे पर बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में मंगलवार को हंगामा हुआ. सदन को स्थगित भी करना पड़ा, लेकिन सुशील मोदी ने दावा किया कि इस घोटाले पर सरकार सदन में जवाब देने के लिए तैयार है. लालू यादव के आरोपों पर सुशील मोदी ने कहा कि कम से कम सीबीआई जांच पर सवाल नहीं करेंगे भले वह उनके खिलाफ ही क्यों ना हो.
सुशील मोदी ने कहा कि कोई मंत्री रहे सिर्फ इससे आरोप नहीं साबित हो जाता, किसी के साथ फोटो खिंचाने से दोषी नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होगा तो लालू यादव का पूरा जीवन जेल में ही कट जायेगा. सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का शहाबुद्दीन से लेकर किन-किन घोटालेबाजों के साथ तस्वीर नहीं है. इसलिए लालू यादव इस मामले में यह सब बातें नहीं करें. सुशील मोदी ने तीन तलाक के मसले पर भी अपनी राय जाहिर की.
सुशील मोदी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को वह चाहे मुख्यमंत्री हो या वित्तमंत्री केवल उस कार्यकाल में घोटाला होने से उनकी संलिप्तता साबित नहीं होती, लेकिन अगर जांच में किसी के खिलाफ साक्ष्य पाया गया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा. सुशील मोदी ने कहा कि वह चाहे भाजपा का नेता हो या जनता दल यूनाइटेड या राजद का नेता. अगर घोटाले में उसके खिलाफ सबूत पाया गया तो जांच एजेंसी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. लेकिन अपने खिलाफ आरोपों पर सुशील मोदी ने कहा कि राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मंत्री रहे और तेजप्रताप यादव जब स्वास्थ्य मंत्री थे तब भी उनके विभाग के पैसे का गबन हुआ, लेकिन इससे इनको दोषी नहीं माना जा सकता.