जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली/लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के तलाक, तलाक, तलाक को असंवैधानिक करार देने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) 10 सितंबर को भोपाल में बैठक करेगा। माना जा रहा है कि वर्किंग कमिटी उस दिन आगे के कदमों के बारे में चर्चा करेगा।
बोर्ड की वर्किंग कमिटी के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा, ‘आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन करने के बाद 10 सितंबर को भोपाल में वर्किंग कमिटी की बैठक में आगे के कदमों को लेकर फैसला किया जाएगा।’ जिलानी ने कहा कि अन्य मुद्दों के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी विचार किया जाएगा। बता दें कि जिलानी वरिष्ठ वकील भी हैं।
जिलानी ने कहा कि भोपाल की बैठक के अजेंडे में बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई भी शामिल है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अध्ययन किए बिना उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। इससे पहले, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत के आधार पर अपने फैसले में मुस्लिमों में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को निरस्त, गैरकानूनी और असंवैधानिक ठहराया।