जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । आखिरकार 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके के आरोपी पूर्व मिलिटरी इंटेलिजेंस ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित 9 साल बाद बुधवार को जेल से बाहर आ गए । सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद स्पेशल एनआईए कोर्ट ने मंगलवार को उनके रिलीज ऑर्डर जारी किए थे। पुरोहित के जेल से निकलने से पहले नवी मुंबई स्थित तालोजा जेल के बाहर सेना की गाड़ियां पहुंची हुई थीं। सूत्रों के मुताबिक, रिहा होने के बाद पुरोहित मुंबई के कोलाबा स्थित अपनी यूनिट जाकर कमांडिंग ऑफिसर को रिपोर्ट करेंगे। बाद में वह अदालत में भी हाजिरी लगाएंगे।
पुरोहित का कहना है कि जेल में 9 साल गुजारकर गुस्सा नहीं आता, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं किसी और को नहीं, अपनी किस्मत को दोष देता हूं।’ क्या उन्हें लगता है कि इस मामले में उन्हें फंसाया गया है, टाइम्स नाउ के इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यह एहसास भर नहीं है, यह हकीकत है।’ क्यों फंसाया गया, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे कारण पता है, लेकिन मैं आपको अभी नहीं बताऊंगा।’ हालांकि, पुरोहित ने केस से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुरोहित ने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई आइडिया नहीं है कि उनकी नई पोस्टिंग क्या होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं पहले घर जाऊंगा, फिर देखूंगा।…पोस्ट बिलकुल मायने नहीं रखता, मैं बस अपने काम को बेहतरीन ढंग से करने की कोशिश करूंगा।