जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: गुजरात में हुए रेल हादसों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफा मांगा। प्रधानमंत्री के आदेश पर प्रभु ने इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को दो रेल हादसे हुए हैं। हालांकि प्रभु का कहना है कि रेल दादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्याग पत्र दिया हूं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पीएम ने त्याग पत्र देने के लिए आदेश दिया है। रेलवे बोर्ड के चैयरमेन भी अपना इस्तीफा दे चुके हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने अश्वनि लोहानी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है।
अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है। एके मित्तल के रेलवे बोर्ड के पद से इस्तीफा देने के बाद लोहानी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि अश्विनी लोहानी एयर इंडिया के सीएमडी की भी जिम्मेदारी पहले से संभाल रहे हैं।
मालूम हो कि हाल ही में यूपी में पांच दिनों में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश के औरेया में एक हादसा हुआ जबकि दूसरा हादसा गुजरात के बिलमोरा-वाघाई रेल खंड पर डांग में हुआ। हालांकि डांग में किसी के हताहत होने की सूजना नहीं है, जबकि औरेया में हुए हादसे में 74 लोग हताहत हुए हैं। यूपी में एक हफ्ते के भीतर दो रेल हादसे हो चुके हैं।
इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ( सीआरबी) एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया था. लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा रेल मंत्री सुरेश प्रभु का सौंपा है. जानकारी के मुताबिक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
विपक्षी दल लगातार हो रहे रेल हादसे के बाद से सुरेश प्रभु से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने रेल मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है।
प्रभु ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित सुधारों के जरिये दो दशक से उपेक्षा झेल रहे रेलवे को उबारने की कोशिश की। जिससे सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व निवेश हुआ और कई मील के पत्थर स्थापित हुये।’’ पिछले पांच दिनों में एक के बाद एक हुये दो हादसों की वजह से मंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है।
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में कानपुर और इटावा के बीच औरैया जिले में अछल्दा स्टेशन के पास बुधवार तड़के आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.
इस हादसे में 78 लोग घायल हो गए हैं. अपर पुलिस महानिदेश (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि इस हादसे में 78 लोग घायल हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है.
इससे पहले शनिवार को ही पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास पटरी से उतर गई थी, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 156 लोग घायल हो गए थे.