जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आऩे वाले विधानसभा चुनाव में केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की अग्नि परीत्क्षा होगी । बीजेपी ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रभारी नियुक्त किया है तो प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक का और थवार चंद गेहलोत को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह और पीपी चौधरी को भी गुजरात का सह प्रभारी वहीं पीयूष गोयल को कर्नाटक का सह प्रभारी बनाया गया है।
गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में विधानसभाचुनाव अगले साल होंगे। गुजरात में 2001 से बीजेपी की सरकार है वहीं कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में हैं। बीजेपी यहां भी अपना परचम लहराना चाहती है इसीलिए चुनावी तैयारियों में मुस्तैदी दिखाते हुए समय रहते ही अपने प्रभारियों का ऐलान कर दिया है।
माना जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए सिर्फ कांग्रेस की ही चुनौती बची है। क्योंकि आम आदमी पार्टी अब राज्य की तरफ मुंह नहीं कर रही और गुजरात में बीजेपी को कुछ स्थानों पर टक्कर देने वाला जनता दल (यू) एनडीए में शामिल हो गया है जबकि बसपा पूरे देश में अस्तित्व के संकट से जूझ रही है।