जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 200 रुपये का नया नोट जारी कर सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने आरबीआई को नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्र सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद सितंबर में नए नोट के लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है. नया नोट जारी होने के बाद कम मूल्य के नोटों का दबाव कम किया जा सकेगा. पहले इस नोट के साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद की जा रही थी. सूत्रों की माने तो एटीएम के माध्यम से 200 रुपये के नए नोट नहीं दिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक 200 रुपये के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जाएंगे.
खबर यह भी है कि फिलहाल 1000 का नोट दोबारा पेश करने की कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि नवंबर 2016 में केंद्र सरकार ने नोट बंदी के बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. सरकार ने 200 का नोट लॉन्च करने का फैसाल देश में करेंसी की स्थिति सुधारने के लिए है. सूत्रों के अनुसार 2,000 रुपये के बड़े नोट की वजह से जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें भी 200 का नोट लाकर दूर किया जा सकेगा.