जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़: साध्वी यौन शोषण केस में तथाकथित गॉड डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम शुक्रवार को 100 से ज्यादा गाड़ियां के काफिले के साथ पंचकूला की सीबीआई अदालत में फैसला सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।
बाबा राम रहीम की पेशी के चलते हरियाणा के सिरसा में कर्फ्यू लगा हुआ है। बावजूद इसके महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर सड़कों पर डटी हुई हैं। राम रहीम की पेशी के चलते पंचकूला कोर्ट पहुंचे हरियाणा डीजीपी बीएस संधू। बोले- प्रदेश में शांति का माहौल है। पुलिस पर भरोसा रखें लोग, बहुत शांति से पेश होगी और फैसला भी।
चार दिन से जमे कई डेरा समर्थक तनाव के चलते गुरुवार रात में ही पंचकूला से निकल गए। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट, डाटा सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान जाने वाली 74 ट्रेनों को रद्द कर दिया। रोडवेज ने कई रूट्स की बसें बंद कर दीं।
– राम रहीम पंचूकला कोर्ट में पेश होने के लिए सड़क मार्ग से निकले। उनके काफिले की तीन गाड़ियां कैथल के नरवाना में टकरा गईं।
– दरअसल छह गाड़ियां काफिले में शामिल हो रही थीं, जिसमें से तीन आपस में टकरा गई। काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं।
– बाबा की गाड़ियां जैसे ही डेरे से निकलीं, कई भक्त उनकी गाड़ियों के आगे लेट गए, लोगों ने उन्हें आगे से हटाया। इसके बाद डेरे से काफिला रवाना हुआ।
– सिरसा से राम रहीम के रवाना होने के बाद उनके कई भक्त रो रहे थे तो कई बेहोश हो गए।
– शुक्रवार को जम्मू से पंजाब जाने वाली सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है।
हाईकोर्ट ने कहा- हालात बिगड़े तो सेना को सीधा निर्देश देंगे
– हालात से निपटने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से बात कर सेना बुला ली है। सिक्युरिटी फोर्सेस ने पंचकूला में देर रात सपोर्ट्स को सड़कों से खदेड़ा गया। लाउडस्पीकर पर उन्हें पंचकूला छोड़ने के लिए कहा गया। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
– हाईकोर्ट में पंजाब की कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका के चलते एक पिटीशन दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार से भी सवाल-जवाब किए।
– HC ने हरियाणा सरकार से पूछा, “पंचकूला में हजारों डेरा समर्थक कैसे पहुंचे? सरकार लॉ एंड ऑर्डर मामले को लेकर नाकामयाब नजर आ रही है। लापरवाही के लिए क्यों न हरियाणा के डीजीपी सस्पेंड कर दिया जाए?”
– “हम तीन दिन से देख रहे हैं कि वहां क्या चल रहा है। केंद्र जरूरी कदम उठाए, वरना हम आर्मी को निर्देश देंगे।” हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर केंद्र ने भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।” वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- जरूरत पड़ने पर यहां भी कुछ जगहों पर कर्फ्यू लगाया जा सकता है।