ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्य़ूरो / चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा के चीफ बाबा राम रहीम पर दो साध्वी के साथ रेप का आरोप है, इस मामले में पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी। लेकिन बाबा राम रहीम पर इस रेप के अलावा एक हत्या का भी मामला दर्ज है जिसकी कम ही लोगों को जानकारी है। राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का भी आरोप है, रामचंद्र के बेटे को आज भी एक अदद अपने पिता की हत्या के मामले में इंसाफ का इंतजार है। दरअसल रामचंद्र ने अपने अखबार के जरिए राम रहीम के खिलाफ 15 वर्ष पहले साध्वी के साथ रेप का मामला उजागर किया था। दरअसल पत्रकार ने जो चिट्ठी अपने अखबार में छापी थी वह तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, चीफ जस्टिस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट सहित कई लोगों को भेजी गई थी। यह चिट्ठी एक अज्ञात महिला का था, जिसने बाबा राम रहीम पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था।