> सिरसा के एक पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की हत्या में भी डेरा प्रमुख का नाम सामने आया. रामचंद्र एक लोकल पेपर ‘पूरा सच’ में डेरा के अंदर की गतिविधियों के बारे में लगातार लिख रहे थे. छत्रपति को 24 अक्टूबर 2001 को गोली मारी गई थी और 31 नवंबर को उनकी मृत्यु हो गई.
> जुलाई 2002 में राम रहीम पर डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या का भी आरोप लगा. इस मामले में आखिरी ऑर्डर आने से पहले पिछले साल राम रहीम को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया.
> साल 2007 में राम रहीम ने सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की तरह कपड़ा पहन कर उनका मजाक उड़ाया था. इसके बाद डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों और सिखों के बीच झड़प हुई थी. भटिंडा में काफी हिंसा हुई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इसमें पुलिस वाले भी शामिल थे. इस दौरान पूरे शहर में 10 दिन तक कर्फ्यू लगाया गया था.
> साल 2014 में राम रहीम के पंथ से ताल्लुक रखने वाले तकरीबन 400 समर्थकों ने राम रहीम पर ‘बधिया कराने’ का आरोप लगाया था. यह मामला भी सीबीआई के पास पहुंचा और जांच में कुछ सुबूत भी मिले. डेरा सच्चा सौदा का फॉलोवर और इस केस का एकमात्र गवाह हंसराज चौहान ने कोर्ट में बयान दिया था.
> साल 2014 में यह आरोप लगा कि डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर में उनके समर्थकों को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे.
> साल 2015 में सेंसर बोर्ड करी चीफ लीला सैमसन ने आरोप लगाया था कि राम रहीम की फिल्म को रिलीज करने के लिए सरकार उनपर दबाव बना रही है.