जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़। साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के हाई लेवल के पॉलिटिकल कनेक्शन हैं। पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कई बार उनकी तारीफ कर चुके हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले गुरमीत राम रहीम ने अपने समर्थकों से बीजेपी के समर्थन की बात कही थी। विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा बीजेपी के कई बड़े दिग्गज राम रहीम का आशीर्वाद लेने के लिए डेरे में गए थे और भी आते-जाते रहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2014 में जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे तो उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के सामाजिक कार्यों की जमकर तरीफ की थी।
2014 में पहली बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनी। इसके बाद हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिज विज ने हरियाणा में जीत के बाद कहा था- निश्चित तौर पर डेरा के समर्थन ने हरियाणा में हमारी जीत में निर्णायक भूमिका निभाई है।
हरियाणा सरकार के मंत्रियों सहित बीजेपी पार्टी के कई बड़े नेता डेरा प्रमुख द्वारा किए जाने वाले कई कार्यों की तारीफ कर चुके हैं। हरियाणा सरकार के मंत्रियों के ट्विटर पर गौर करें तो राम रहीम के साथ उनकी नजदीकियों का पता चलता है। हरियाणा राजनीति में डेरा सच्चा सौदा का अच्छा खासा दखल है।
हरियाणा के मंत्री डेरे में कई बार हाजिरी लगाते रहते हैं। यही नहीं मंत्रियों द्वारा डेरा के लिए बाकायदा अनुदान भी दिया गया है। हाल ही में हरियाणा शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने डेरा प्रमुख राम रहीम के जन्मदिन पर 51 लाख रुपये डेरा को अनुदान देने का ऐलान किया था। इससे पहले खेल मंत्री अनिल विज भी डेरा को अनुदान दे चुके हैं। वहीं, 2017 द्रोणाचार्य अवार्ड के लिये योगा एसोसिएशन ने गुरमीत राम रहीम का नाम हरियाणा खेल मंत्रालय को भी भेजा था।