जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि हिंसा की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से की जाये। बलात्कार के मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को दोषी करार दिया है। फैसले के विरोध में डेरा समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की है।
उग्र प्रदर्शन के बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेच कर नुकसान की भरपाई की जाए। हाई कोर्ट ने कहा है इसकी पूरी जिम्मेदारी राम रहीम की है। डेरा समर्थकों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों में आग भी लगा दी है। डेरा समर्थकों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, कुछ चैनलों की ओबी वैन तोड़ी गई है। पंजाब के दो रेलवे स्टेशनों मलोट और बल्लूआणा पर आग लगाई दी गई है। दिल्ली में भी कई बसों को फूंके जाने की खबरें हैं।