जनजीवन ब्यूरो / पंचकूला । डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट 2002 में साध्वी से रेप मामले में दोषी ठहराया । बाबा के दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें रोहतक जिले के सोनरिया स्थित एक जेल में रखा गया है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें अलग सेल में रखने और उन्हें वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने की बात सामने आई थी। लेकिन आज जेल के पुलिस महानिदेशक के पी सिंह का बयान आया है, जिसमें उन्होंने बाबा को किसी भी प्रकार का स्पेशल ट्रीटमेंट देने की बात से साफ इनकार किया है। गुरमीत राम रहीम को जेल में मिल रही VVIP ट्रीटमेंट पर क्या बोले जेल डीजीपी बाबा को कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मीडिया से बात करते हुए जेल के पुलिस महानिदेशक डॉ. के पी सिंह ने मीडिया संस्थानों को किसी भी तरह की गतल खबर प्रकाशित व प्रसारित ना करने का निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि गुरमीत राम रहीम को हरियाणा के रोहतक जिले के सोनरिया स्थित एक जेल में रखा गया है। जहां पर उनके साथ एक सामान्य कैदी की तरह ही व्यवहर किया जा रहा है। इसलिए यह कहना गलत होगा कि जेल में उन्हें कोई वीआईपी सुविधा दी जा रही है। बाबा राम रहीम को अन्य कैदियों से अलग रखकर खास बंदोबस्त किए जाने की बात का खंडन किया। डीजी ने यह भी बताया कि बाबा को जेल में एक असिस्टेंट और मिनिरल वाटर उपलब्ध कराए जाने की सूचना पूरी तरह से गलत है। डीजी के पी सिंह ने बताया कि जिस सेल में बाबा को रखा गया है, उसमें एयर कंडीशनर की सुविधा नहीं है बल्कि जेल के नियमों के अनुसार उन्हें दो कैदियों की निगरानी में रखा गया है। हिंसा में अब तक 31 की मौत गौरतलब है कि गुरमीत बाबा राम रहीम को 2002 में रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने का फैसला आने के बाद पंचकूला और सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने जमकर आतंक मचाया था। सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में कम से कम 32 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए ।