जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। हरियाणा में डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के दैरान मीडिया कर्मियों पर हुए हमले की केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने निंदा की है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने न्यूज चैनल्स को नसीहत भी दे डाली।
स्मृति ने ट्वीट कर लिखा है कि मीडिया और पब्लिक प्रॉपर्टी को किए गए नुकसान की निंदा होनी चाहिए। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं।
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि न्यूज चैनल्स का ध्यान एनएसबीए के उस क्लॉज की तरफ खींचना चाहती हूं जिसमें कहा गया है कि चैनल्स को घबराहट, डर और तनाव पैदा करने वाली खबरों से परहेड करे।
बता दें कि डेरा प्रमुख को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद डेरा समर्थकों दो-तीन न्यजू चैनल्स की ओबी वैनों को आग के हवाले कर दिया था। वहीं कई पत्रकारों को भी चोट आई थी।