आइए जानिए, इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
1. अब तक 34 की मौत
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में अब तक 31 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन के मुताबिक बीएस संधु ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि पंचकुला में 28 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 24 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
संधु के मुताबिक सिरसा में तीन लोगों की मौत हुई है. हालांकि सिरसा में मौजूद स्थानीय पत्रकार प्रभु दयाल के मुताबिक ज़िले में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दो लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.
2. पलवल में चली गोलियां
बीबीसी हिंदी के लिए पत्रकार रविंदर सिंह ने बताया है कि हरियाणा के पलवल में धारा 144 लगी होने के बावजूद गोलियां चलने की घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा के चीफ़ सेक्रेटरी ने गुरमीत राम रहीम सिंह को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा को वापस लिए जाने की घोषणा की है.
3. रोहतक जेल में सुनाई जाएगी सज़ा
स्थानीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने बीबीसी को बताया है कि हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट को रोहतक जेल में शिफ़्ट करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने जज जगदीप सिंह और उनके दो सहयोगियों की विशेष सुरक्षा और हवाई रास्ते से रोहतक जेल पहुंचाने का आदेश दिया है.4. डेरा समर्थकों से बरामद हुईं एके-47
बीबीसी हिंदी के लिए स्थानीय पत्रकार प्रभु दयाल ने बताया कि राम रहीम की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों के पास से दो एके-47 राइफ़ल बरामद किए गए हैं. उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
5. डेरा मुख्यालय में नहीं घुसेगी सेना
सेना की 33 डिविज़न के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) राजपाल पुनिया ने बताया है कि सेना सिरसा के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में अंदर नहीं घुसी है और फिलहाल अंदर जाने का फ़ैसला नहीं लिया गया है.
6. खट्टर ने फ़िर दिया विवादित बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने न्यूज़ चैनल आज तक से बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इसमें 30 लोगों की मौत हुई है और हिंसा बढ़ सकती थी. उन्होंने कहा, “हमनें इस मामले को नियंत्रण में लेने की बहुत कोशिश की, लोग पैदल चलकर आए. पंचकुला में समर्थक पांच दिन पहले ही आ गए थे.”
7. पंजाब सीएम की ओर से खट्टर की आलोचना
पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है, “लोगों को इकट्ठा होने का मौका मिल गया, इसी वजह से हरियाणा में इतनी दिक्कत हुई.”
8. हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल बर्ख़ास्त
बीबीसी हिंदी के लिए स्थानीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने बताया है कि हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सलवारा को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. सलवारा एक वीडियो में गुरमीत राम रहीम सिंह का बैग उठाते हुए दिख रहे हैं.
9. श्रीगंगानगर में 5 गिरफ़्तार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजस्थान के श्रीगंगानगर में 5 लोगों को आगजनी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. राम रहीम सिंह का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में ही हुआ था.
10. पंचकुला डीसीपी हुए निलंबित
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पंचकुला के डीसीपी अशोक कुमार को शहर में हुई हिंसा के बाद निलंबित कर दिया गया है.