जनजीवन ब्यूरो / रोहतक । डेरा प्रमुख को सजा सुनाये जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने एक प्रेस कान्फ्रेंस किया. हरियाणा पुलिस ने कहा है कि डेरा प्रमुख को आज सजा सुनाये जाने के बाद हिंसा की कोई घटना नहीं घटी है. पुलिस ने कहा है कि हम वैसे लोगों को चिह्नित कर रहे हैं जो हिंसा फैलाने में शामिल रहे हैं. पुलिस ने यह भी कहा है कि डेरा में 1000 लोग जमे हुए हैं और उनकी संख्या कम हो रही है.
5.30 PM : डेरा प्रमुख राम रहीम को सजा सुनाये जाने के फैसले पर योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि अदालत ने एक उदाहरण सेट किया है और कि कोई भी कानून के दायरे से बाहर नहीं है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दस साल की जेल की सजा सुनाये जाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने सिरसा कोटली गांव में एक कार जला दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोटली गांव के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने एक लग्जरी कार जला दी.
03.45 PM : गुरमीत की स्वास्थ्य जांच की गयी है और उन्हें जेल यूनिफॉर्म दिया जायेगा. उनका कैदी नंबर 1997 है. उन्हें धारा 376, 511 और 506 के तहत सजा सुनायी गयी है.
03.40 PM : अंशुल छत्रपति ने कहा है कि उन्हें जो सजा दी गयी है वह काफी कम है, उन्हें उम्र कैद की सजा होनी चाहिए. जिस तरीके से राम रहीम ने खुद को भगवान बताया और खुद के भक्तों को हवस का शिकार बनाया, उस हिसाब से यह सजा बहुत कम है. अंशुल के पत्रकार पिता की हत्या का आरोप राम रहीम पर है.
03.10 PM : जज साहब ने आॅर्डर पढ़ना शुरू किया.
03.08 PM : गुरमीत की ओर से कहा गया कि उसने रक्तदान अभियान चलाया है और समाज सेवा में उनका बड़ा योगदान है.
03.05 PM : गुरमीत राम रहीम के वकीलों ने जज से मांग की कि उनका जेल बदल दिया जाये.
03.00 PM : बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि चूंकि गुरमीत राम रहीम समाजसेवा से जुड़े हैं, इसलिए उन्हें कम सजा दी जाये. उनके पिछले सामाजिक कामकाज को इसके लिए ध्यान में रखा जाये.
02.55 PM : कोर्ट में पहुंचे गुरमीत राम रहीम खुद के लिए सीबीआइ द्वारा अधिकतम सजा की मांग पर रोने लगे. जिस दिन अदालत ने उन्हें बलात्कार का दोषी ठहराया था उस दिन भी वे रोये थे और जज के सामने हाथ जोड़ कर खड़े थे.
02.45 PM : कोर्ट रूम के अंदर कुल आठ लोग मौजूद हैं. सीबीआइ की ओर से दो लाेग हैं. आरोपी के बचाव पक्ष की ओर से तीन लोग हैं और जज साहब के तीन स्टॉफ हैं. दाेनों पक्ष को दस-दस मिनट का समय जज जगदीप सिंह ने अपना पक्ष रखने के लिए दिया है. यहां राम रहीम के स्वास्थ्य का हवाला देकर उनके बचाव की कोशिश किये जाने की संभावना है. उन पर जैसे आरोप हैं, उसमें उन्हें सात साल से दस साल की सजा सुनायी जा सकती है.
02.35 PM : सीबीआइ अदालत की कार्यवाही शुरू.
02.15 PM : गुरमीत को सजा सुनाने सीबीआइ के जज पहुंचे रोहतक के सुनारिया जेल, 15 मिनट में शुरू होगी कार्यवाही.
गुरमीत को सजा सुनाने के लिए सीबीआइ के जज जगदीप सिंह ने चंडीगढ़ के उस हवाइ अड्डे से उड़ान भरी जहां से राज्यपाल व मुख्यमंत्री उड़ान भरते हैं.
01 30 PM : रोहतक में सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी है. शहर का एक हिस्सा छावनी में तब्दील हो गया है.