मृत्युंजय कुमार / नई दिल्ली । बलात्कारी गुरमीत राम रहीम को 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद से भक्तों ने बाबा से अपनी दूरी बनानी शुरू कर दी है. लेकिन एक बात जो सामने आ रही है वह बेहद ही गंभीर मामला है. यदि इस मामले पर केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार अमल कर देती तो आज सरकार की जितनी किरकिरी हो रही है उससे कई गुना ज्यादा होती. इस फ़ैसले के बाद भी गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत इंसान को बाबा के साथ देखा गया है.
गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद फाइल के मुताबिक, साल 2017 में हनीप्रीत समेत बाबा के तमाम भक्तों ने गृह मंत्रालय से बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को पद्म अवार्ड से सम्मानित करने की सिफ़ारिश की थी. हालांकि, सरकार ने इस पेशकश को ठुकरा दिया. ये हनीप्रीत वहीं लड़की है जो बलात्कारी राम रहीम के साथ पंचकुला से रोहतक ले जाने के समय हेलिकॉप्टर में दिखी थी. इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया पर राम रहीम सिंह की कथित बेटी के प्रभुत्व को लेकर चर्चा जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनीप्रीत इंसान को गुरमीत राम रहीम के साथ सरकारी हेलिकॉप्टर पर देखा गया था. हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु भी अपनी हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में हनीप्रीत के बाबा के साथ जाने से जुड़े सवाल पर असहज दिखाई दिए.
हनीप्रीत इंसान अपनी वेबसाइट पर राम रहीम के ही अंदाज में डेरा की शरण में आने वालों की भरसक मदद करने का दावा करती हैं. वेबसाइट बताती है कि हनीप्रीत इंसान लोगों की मदद करने के लिए मेट्रो शहरों से लेकर जंगलों तक में जाने से नहीं झिझकती हैं.
हनीप्रीत इंसान की आधिकारिक वेबसाइट कहती है, “हनीप्रीत ने किसी तरह की पेशेवर ट्रेनिंग नहीं ली है लेकिन वह पेशेवर अभिनेताओं के जैसी एक्टिंग करने में सक्षम हैं और ये सब गुरमीत राम रहीम सिंह की वजह से है.”
हनीप्रीत इंसान के डेरा सच्चा सौदा में कद को इस बात से समझा जा सकता है कि वह युवाओं को संगठन की ओर लाने का काम करती हैं. फ़ेसबुक पर लगभग पांच लाख लोग उन्हें लाइक और फॉलो करते हैं.
हनीप्रीत इंसान के पति विश्वास गुप्ता ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर उनकी पत्नी को दूर रखने का आरोप लगाया था. इसके बाद हनीप्रीत सिंह ने विश्वास गुप्ता के ख़िलाफ़ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था. इसके बाद से हनीप्रीत डेरा मुख्यालय में ही रह रही हैं.