जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आज सुबह महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस टिटवाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मध्य रेलवे का कहना है कि अचानक भूस्खलन होने पर ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाई और फिर इंजन समेत 9 कोच पटरी से उतर गए।
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना का कहना है कि इंजन और 9 कोच डिरेल हुए हैं। सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है। अनिल सक्सेना का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि लैंडस्लाइड की वजह से ट्रेन डिरेल हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि दुरंतो एक्सप्रेस सुबह लगभग 6 बजकर 40 मिनट पर पटरी से उतरी। इस समय ज्यादातर लोग नींद में थे। हादसा आसनगांव और टिटवाल के बीच हुआ, जिसमें इंजन और 9 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की वजह से इस रूट की लगभग सभी ट्रेनें प्रभावित है। लोकल ट्रेनों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। दुरंतो हादसा के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है।
हादसे के बाद सेंट्रल रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- CSMT- 22694040, ठाणे- 25334840, कल्याण- 2311499, दादर- 24114836, नागपुर- 2564342