जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जनता परिवार में शामिल करने के लालू प्रसाद यादव की कवायद से नया विवाद शुरु हो गया है। हालांकि जनता परिवार के विलय को अंतिम रूप दिए जाने को लेकर जारी मतभेदों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि होने वाली बैठक में इस मामले पर भी चर्चा हो सकती है।
जदयू के प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद आज होने वाली इस बैठक के लिए यहां पहुंच चुके हैं । इस बैठक के दौरान बातचीत बिहार चुनाव और विलय से जुड़े मुद्दों पर केन्द्रित रहेगी । बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ।
नता परिवार के विलय के मार्ग में बाधाओं को दूर करने के प्रयास के तहत होने वाली बैठक से एक दिन पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने जदयू के लिए यह कहकर असहज स्थिति पैदा कर दी कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भाजपा के खिलाफ ‘व्यापक एकता’ का हिस्सा होना चाहिए। नीतीश कुमार के विरोधी समझे जाने वाले मांझी ने मुख्यमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा बनाया है और उनका झुकाव भाजपा की ओर बताया जाता है। लालू ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि हम भाजपा के खिलाफ दलों की व्यापक एकता चाहते हैं जिसमें मांझी सहित हर कोई आगे आये।
लालू ने संवाददाताओं से कहा कि हम भाजपा के खिलाफ दलों की व्यापक एकता चाहते हैं जिसमें मांझी सहित हर कोई आगे आएगा। राजद अध्यक्ष ने कहा कि यह विलय हो या गठबंधन, भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए दलों की व्यापक एकता की आवश्यकता है, मांझी और अन्य इसके लिए आगे आएंगे। पिछले साल के लोकसभा चुनाव में शर्मनाक पराजय के बाद खुद इस्तीफा देकर मांझी को उत्तराधिकारी बनाने वाले नीतीश ने लालू के इस बयान पर मीडिया से बात नहीं की। भाजपा के खिलाफ ‘व्यापक एकता’ के लिए मांझी को दिए गए लालू के आमंत्रण से जद यू खुश नहीं है जो इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले विलय की औपचारिकताओं को पूरा करने को उत्सुक है।
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मांझी को भाजपा से उनकी कथित निकटता के चलते इस परदिृश्य में लाने का ‘कोई सवाल ही नहीं है।’ जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मांझी जनता परिवार एकता प्रक्रिया की सूची में शामिल नहीं हैं। नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चुना था, लेकिन वह भाजपा के हाथों की कठपुतली बन गए। पूर्व मंत्री एवं मांझी के करीबी बृषण पटेल ने हालांकि इस आमंत्रण के लिए लालू का धन्यवाद किया, लेकिन यह स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी ऐसे किसी राजनीतिक मोर्चे का हिस्सा नहीं होगी जिसमें नीतीश कुमार हों।
लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, नीतीश कुमार और मांझी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री रह चुके पटेल ने कहा कि लेकिन एक चीज पूरी तरह स्पष्ट है कि मांझी और उनका नवगठित हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा किसी ऐसे राजनीतिक गठबंधन का हिस्सा नहीं होगा जिसमें नीतीश कुमार हों। यद्यपि जनता परिवार के छह दलों समाजवादी पार्टी, जद यू, जद (एस), राजद, इनेलो और समाजवादी जनता पार्टी ने 15 अप्रैल को अपने विलय की घोषणा की थी, लेकिन इस बात के चलते अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या नीतीश और लालू के बिहार केंद्रित दल गठबंधन सहयोगियों के रूप में एक साथ आएंगे।