जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकपाल और लोकायुक्त को लेकर आये बिलों को लेकर सरकार सुस्त है, आगे उन्होंने किसानो के हालत पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को अमल में नहीं लाने पर भी गुस्सा जाहिर किया है। अन्ना ने मोदी को 4 पेज का एक पत्र लिखकर कर उन सभी बातों के बारें में याद दिलाया और आगे जाकर दिल्ली में आंदोलन की धमकी दी।
अन्ना हज़ारे ने देशभर में हो रही किसानो की आत्महत्या का भी ज़िक्र किया, साथ ही उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट को कार्यान्वित करने की बात कही। अन्ना ने पत्र में लिखा भ्रष्टाचार आंदोलन के 6 साल बाद भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।
अन्ना ने अपने पत्र में आगे कहा की 2011 के वक़्त लोकपाल और लोकायुक्त के बिल को लेकर तब विपक्ष में रही बीजेपी ने इस बिल का समर्थन किया था। तो अब 2014 में बीजेपी लोकसभा चुनाव जितने के बाद भ्रष्टाचार के कानून पर कोई काम क्यों नहीं किया है।
अन्ना हज़ारे ने देशभर में हो रही किसानो की आत्महत्या का भी ज़िक्र किया, साथ ही उन्होंने स्वामीनाथन रिपोर्ट को कार्यान्वित करने की बात कही।
अंत में अन्ना हज़ारे ने कहा कि आपने तीन साल तक मेरे पत्रों का जवाब नहीं दिया और अब में दिल्ली आकर आंदोलन करूँगा, और अगले पत्र में आंदोलन की तारीख बताऊंगा।
अपने खत में उन्होंने लिखा ‘मेरा विरोध मोदी सरकार के खिलाफ होगा। तीन साल हुए सत्ता में आये, लेकिन फिर भी लोकपाल बिल पास नहीं किया गया है। 2011 इंडिया अगेंस्ट करप्शन के हीरो रहे अन्ना हजारे ने स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी लागू करने की मांग की है। ये रिपोर्ट खाद सुरक्षा और किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर बात करती है।