जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल का लेखा जोखा देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। जेटली ने कहा कि निराशा में जी रहे भारतीयो कोअब आशा की किरण दिख रही है क्योंकि मोदी सरकार ने इस एक साल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है।
यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कई मसलों पर यूपीए सरकार में एकराय नहीं थी। जबकि पिछले एक साल में फैसले लेने में तेजी आई है। एक साल पहले देश में निराशा का माहौल था, जो अब खत्म हो गया है। पिछला साल देश को दिशा देने का साल था। हमने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है। बीते एक साल में दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। दुनिया में भारत को लेकर माहौल बना है।
जेटली ने कहा कि जीएसटी पर सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। राज्यसभा में यह जल्द पास हो जाएगा। टैक्स विकास को बढ़ाने का जरिया है, इसलिए टैक्स प्रक्रिया को काफी सरल बनाया है। इस सरकार में कोयला और स्पेक्ट्रम विवाद खत्म किए गए। कारोबार का माहौल सरल करने की जरूरत है। हर सिद्धांत का पारदर्शी अवलोकन होना चाहिए। विकास के लिए जो भी फैसले लेना हो, हम लेंगे। पहले निवेशक कानूनी कार्रवाई से डरते थे।
हमारी सरकार की कोशिश है कि लोगों की जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसा रहे। इसके लिए ही हमने दो बार इनकम टैक्स में छूट दी। जेटली ने कहा कि पूरे विश्व में भारत और प्रधानमंत्री का प्रभाव दिखा है। इराक़, मालदीव, यमन नेपाल में जब संकट आए तो हमने कूटनीति से अपनी छाप छोड़ी। दिल्ली में चल रहे विवाद पर जेटली ने कहा कि कुछ अधिकार केंद्र के पास हैं और संविधान में इसका साफ उल्लेख है।
जेटली ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जीएसटी और भूमि विधेयकों को संसद में पारित कराना है। कालाधन विधेयक पर उन्होंने कहा कि कालाधन विधेयक पर अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। जेटली ने कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक पुरानी बात हो गई है। उनमें ईमानदार लोगों को लाकर व्यवस्था सुधारने का प्रयास हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की टैक्स नीति से कोई विवाद नहीं हुआ। कुछ पुराने विवाद हैं लेकिन हम इन्हें खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।