जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ लोगों पर अचानक गिरने से एक की मौत हो गई जबकि कूड़े के चपेट में कई गाड़ियां आ गई। कचरे के इस हिस्से के धसकने से यहां से गुजर रही एक स्विफ्ट कार और एक स्कूटी पास के नाले में गिर गई। एमसीडी की टीम बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते कूड़े का पहाड़ धंसा। इसके ऊपर का एक हिस्सा कोंडली नहर में जा गिरा। जिस कारण इस कारण 6 गाड़ियां नाले में गिर गई हैं। मौके पर नेशनल डिसास्टर टीम, ईडीएमसी और कमिश्नर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है।
अभी तक 4 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है। बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बारिश होने के चलते बचाव और राहत टीम को मुश्किलें आ रही हैं। हादसे में घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
गौताखोरों की मदद से रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। गाजीपुर में यह कूड़े का डंपिंग ग्राउंड है, जहां से पूर्वी दिल्ली का सारा कूड़ा लाकर डंप किया जाता है। कई बार प्रशासन को यह जानकारी दी गई थी कि इस डंपिंग ग्राउंड की क्षमता पूरी हो चुकी है और दिल्ली के कूड़े को डंप करने के लिए किसी नई डंपिंग फील्ड की जरूरत है। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और लगातार कूड़े की डंपिंग यहीं की जाती रही। इस लैंडफील्ड पर सालों से दिल्ली का कूड़ा डंप किया जा रहा है। इसकी क्षमता कई साल पहले ही पूरी हो चुकी है। एमसीडी का कहना है कि वह कई बार सरकार से कूड़े के निपटारे के लिए नई जमीन की मांग कर चुका है, लेकिन उसे कूड़े के निपटारे के लिए अभी तक नई जमीन नहीं दी गई। ऐसे में वह (एमसीडी) इस जमीन पर ही कूड़े की डंपिंग का काम कर रही थी।