नई दिल्ली, कश्मीर घाटी में सुबह सेना और आतंकियों के बीच कुलगाम के तांत्रिपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। वहीं मुठभेड़ स्थल पर दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलगाम के तांत्रिपोरा में कुछ आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया। अन्य आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन अभी भी जारी है।गौरतलब है कि श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस बल पर आतंकी हमला हुआ जिसमें पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते पर आतंकियों ने गोलाबारी की। यह हमला पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस पर हुआ।